
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। यूरिया घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए एक साथ कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है। सीतापुर और बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
श्रावस्ती जिले से प्रकाश व अशोक प्रसाद मिश्रा को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर 10 अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसानों से जुड़ी योजनाओं और खाद-बीज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को समय से गुणवत्ता युक्त उर्वरक और अन्य संसाधन उपलब्ध कराना है।
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और माना जा रहा है कि आगे भी जांच के आधार पर और अधिकारी जिम्मेदारी के दायरे में आ सकते हैं।