July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आनलाईन कम्पनियो को बन्द करे सरकार – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को गौरीबाजार मे संपन्न हुई ।
इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष – जनसेवक मंटू जायसवाल ने किया और संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के जिला महासचिव शिवाजी वर्मा ने किया ।
बैठक मे व्यापारी समाज के समस्याओ पर विचार किया गया,आज हर जगह का व्यापारी काफी परेशान है व्यपार चौपट हो गया है किसी भी दुकानो पर विक्री ही नही है बाजार मे ग्राहक नही है,इसका एक मात्र कारण है आनलाईन कम्पनिया जिसके कारण पुरा बाजार चौपट हो गया है। प्रधानमंत्री से मांग किया जाता है कि आनलाईन कम्पनियो को प्रतिबंधित करें अन्यथा व्यापार और व्यापारी दोनो खत्म हो जायेगें,साथ ही देवरिया जनपद मे बिजली की व्यवस्था धाराशाही हो गयी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथनानुसार बिजली देवरिया जनपद को नही मिल रही है जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इतना बिजली का बिल देने के बाद भी अगर बिजली न मिले तो व्यवसाय कैसे होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया गया कि देवरिया जनपद की बिजली व्यवस्था को सही करावें, साथ ही गौरीबाजार मे रेलवे के द्वारा पटरी के दुकानदारो को दुकान हटाने की नोटिस जारी करने पर रेलवे की घोर निन्दा की गयी साथ ही रेलवे के अधिकारी गणो से मांग की गयी की वह इन पटरी के दुकानदारो की व्यवस्था करें ।अगर बिना व्यवस्था किये इन्हे हटाया गया तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इसका घोर विरोध करेगा । बैठक को सम्बोधित करते हुए – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष – जनसेवक मंटू जायसवाल ने कहा कि,भारत मे केवल एक ही ईस्ट इंडिया कंपनी आयी और हमारा भारत कई सौ सालो तक गुलाम रहा लेकिन आज तो भारत मे सैकड़ो विदेशी कम्पनिया आनलाईन कारोबार कर रही है और कारोबार करके सारा पैसा विदेश भेज रही है, जिसके कारण बाजार मे पैसा वापस ही नही आ रहा है और यह भी एक कारण है जिसके वजह से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित है ।
यह आनलाईन कम्पनिया पहले बाजार मे सामान सस्ता बेचती है और जब छोटे छोटे व्यापारी खत्म हो जाते है तब यह उसी सामान को महंगा कर देते है, यही बात आम जनता नही जानती है ।
भारत सरकार से यह मांग की जाती है की वह इन आनलाईन कम्पनियो को बन्द करायें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के संरक्षक- बासुदेव वर्मा ने कहा कि भारत मे सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश मे है। उसके बाद भी तमाम तरह के शुल्क भी लिए जाते है उसके बाद भी पुरा बिजली नही मिल पा रहा है । विशेषकर बिजली के मामले मे देवरिया की हालत और दयनीय है । मुख्यमंत्री के तमाम निर्देश के बाद भी अधिकारी देवरिया को बिजली नही दे रहे है,बिजली नही मिलने से देवरिया जनपद का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया मांग करता है कि, जनहित और व्यापारी हित मे देवरिया जनपद की बिजली की व्यवस्था को सही कराने की कृपा करें अन्यथा व्यापारी रोड पर उतरकर विरोध करने के लिए बाध्य होगा।
इस बैठक को मुख्य रूप से – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के जिलाध्यक्ष – ईश्वरचन्द विद्यासागर जायसवाल , संरक्षक- सुरेन्द्र जायसवाल , आदि ने सम्बोधित किया —
इस बैठक मे मुख्य रूप से शिवाजी वर्मा, शम्भू जायसवाल, संजय जायसवाल, राजकुमार उर्फ राजू जायसवाल, ओमप्रकाश मिश्र उर्फ बबलू मिश्र, कुन्दन जायसवाल, सुधीर जायसवाल,हेमचन्द बर्नवाल,राजकुमार जायसवाल उर्फ गुडडू, राजू जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता ,आकाश मद्धेशिया, चंदन जायसवाल,शुभम जायसवाल,चन्द्रशेखर गुप्ता उर्फ गुडडू , अनुप कुमार गुप्ता,जवाला मद्धेशिया, राजा बाबू , आकाश,उदय कुमार, अजय कुमार, महेश्वर जायसवाल उर्फ पप्पू, सागर जायसवाल, राजू गुप्ता, राजेश मददेशिया, अभिषेक जायसवाल, गौतम जायसवाल,भवानी जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ भोलू , जायसवाल, अर्जुन राय, पवन, गुड्डू तिवारी , प्रमोद सिहं, डी के भारती, चंदन, जे पी विश्वकर्मा, सोमेनद्र राठौर, सहित महिला व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष विभा पाण्डेय, महासचिव आशा कुशवाहा,,कोषाध्यक्ष-ममता चौरसिया आदि उपस्थित रही।