
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड सिसवा अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरी बढाईपुरवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिले के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीतियों में अंत्योदय व सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रखा है उन्होंने कहा की मोदी सरकार में योजनाएं केवल नाम के लिए नहीं चल रही हैं बल्कि मोदी की गारंटी वाली वैन सबको गारंटी का भरोसा दे रही है। विपक्ष के लोग मोदी हटाओ की बात करते हैं जबकि मोदी गरीबों के कल्याण में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसी उद्देश्य से मोदी की गारंटी वैन गांव–गांव घूम रही है। आप सभी से अनुरोध है कि इसका लाभ उठाएं उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों को किसी कारणवश किसी योजना का लाभ नहीं मिला है, वे लोग इस अवसर का लाभ उठाएं और अलग–अलग योजनाओं के लिए अपने को पंजीकृत कराएं। जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि पंजीकरण कराने वाले लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिला ।
इस दौरान ग्राम प्रधान दीनानाथ सिंह , दीपक चौधरी ,धीरेन्द्र सिंह, शिब्बन सिंह, गिरिजेश जायसवाल, जितेन्द्र बहादुर सिंह, नागेंद्र मल्ल ,प्रमोद जायसवाल पिंटू ,राजेश वैश्य ,धर्मनाथ खरवार , राहुल पाण्डेय, राजन पटेल, अश्वनी सिंह, जितेंद्र सिंह ,जितेंद्र चौधरी ,मनोहर साहनी, बांकेलाल कुशवाहा, प्रमोद जायसवाल उर्फ पिंटू, रणधीर सिंह, धीरज तिवारी , आशीष कसौधन ,हरि किशुन कुशवाहा ,मंत्री चौधरी,सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।


 
                                    