
खजनी/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को गोरखपुर के खजनी तहसील अंतर्गत भीउरी ग्राम सभा में सुरेंद्र कसौधन, संतोष कसौधन व उनके द्वारा गुंडा खड़ा करके अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। वहीं पर उसी दिन तहसीलदार के निर्देश पर कानगो और लेखपाल मौके पर आकर के चिन्हित किये और निर्देश दिए कि इस जमीन पर आप कोई निर्माण नहीं कर सकते हैं, यह सरकारी जमीन है।
बताते चलें कि 200 नंबर की भूमि नक्शे में नवीन परती के रूप में दर्ज हैं और उसके बगल में 160 नंबर पोखरी के रूप है, जिसको मौके पर चिन्हित किया गया कि इस पर कोई निर्माण नहीं हो सकता है मगर इसके बावजूद भी इन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा था। मना करने पर कहा गया कि हम किसी आदेश को नहीं मानते हैं हम कब्जा करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
इसी ग्राम सभा में 10 बीघा की खेती की भूमि है जिसमे कम से कम तीन बीघा के आसपास आबादी की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है। इनको प्रशासन का कोई खौफ नही है इसलिए वे लोग नवीन परती की भूमि और पोखरी को कब्जा किया जा रहा है। ऐसे में देखा जाय तो
इनका हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि सरकारी भूमि को कब्जा करने से पीछे नही हटते।
More Stories
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओंने ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
भूमि अधिग्रहण का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण
पात्र लाभार्थी छूटने पर सर्वेयर के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई :डीएम