संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र-छात्राओं हेतु पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृतित्त आवेदन से वितरण हेतु शासन से समय-सारिणी निर्गत किया गया है।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करना प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी से संस्थान हेतु पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने का दिनांक 15 जुलाई, 2024 से 20 अगस्त, 2024 तक है।
इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने का दिनांक 16 जुलाई, 2024 से 27 अगस्त, 2024 तक है। उन्होंने बताया कि कक्षा-9-10 तथा कक्षा 11-12 छात्रों द्वारा द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जाना तथा आवेदन का फाइनल प्रिन्ट आउट प्राप्त कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा करने का दिनांक 20 जुलाई, 2024 से 20 अक्टूबर, 2024 तक है।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित को अनुस्मारित कराते हुये सूचित किया है कि उपरोक्त समय-सारिणी का अपने स्तर से कराते हुये शासन की मंशा के अनुरूप समयान्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया