December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करोड़ो खर्च के बाद भी राजकीय इंटर कालेज भवन अधूरा

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)06 अक्टूबर..

जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते क्षेत्र के अति पिछड़े ग्राम पंचायत मिर्जापुर पेड़़रिया में राजकीय इंटर कालेज का अधूरा भवन पूर्ण होने की बांट जोह रहा है। वर्ष 2013-14में 3-37करोड़ की लागत से स्वीकृति राजकीय इंटर कालेज मिर्जापुर पेड़़रिया कालेज का निर्माण अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा था जो मात्र तीन वर्षों में वर्ष 2016में कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य को अधूरे में छोड़ दिया है।जिससेआज भी इस कालेज का भवन अधूरा पड़ा है।

👉जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते मिर्जापुर पेड़़रिया में राजकीय इंटर कालेज का भवन निर्माण अधूर में

जिससे सरकार के करोड़ो के बजट पानी की तरह बह ग‌ए और उसका कोई उपयोग नहीं हो पाया।जिम्मेदार अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार इस कालेज के बजट का बंदर बांट हो गया और आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर भी यह कालेज निर्माण की राह देख रहा है।जबकि इस समस्या को लेकर समाजसेवी लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद ने वर्ष 2015-16 में आमरण अनशन भी किया था।

संवाददाता बलरामपुर..