
सड़क आवास के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेगी जल्द
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l प्रयागराज में उमेश पाल हत्या के दौरान आजमगढ़ निवासी गनर संदीप निषाद की हत्या हत्यारों ने कर दी थीl जिससे उमेश पाल के परिवार को काफी सदमा पहुचा है, इस मामले में शासन ने शहीद आरक्षी स्वर्गीय संदीप निषाद के पिता के खाते में 50 लाख रुपए की सहायता राशि भेज दिया।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना अहरौला क्षेत्र के बिसयीपुर गांव में शहीद आरक्षी स्व0 संदीप निषाद के घर पर जाकर उनके पिता को, शासन से मिले रुपए के आवश्यक कागजात दिया, और आश्वासन दिया कि पुलिस परिवार, आपके दुख में हमेशा साथ रहेगा, जो भी आवश्यकता होगी उसे हम लोग पूरा करेंगे।
