भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज में सरकारी चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस और फेवर वाले पैथालॉजी सेंटर पर मरीजों को भेजने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने सीएमओ महराजगंज पर लीपापोती और मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अपने प्रभाव वाले पैथालॉजी सेंटर पर मरीजों को जांच कराने के लिए भेजते हैं और मरीजों को उसी का पर्चा थमाकर नाम-पता लिखाने तक का दबाव डालते हैं।
इससे न केवल मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है बल्कि सरकारी धन और जनता के टैक्स के पैसों की भी सीधी बंदरबांट हो रही है। शिकायत के बाद सीएमओ महराजगंज ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था, लेकिन भाजपा नेता के मुताबिक शिकायत दर्ज हुए 25 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता जितेंद्र जायसवाल ने आरोप लगाया है कि सीएमओ खुद के द्वारा गठित जांच को जान-बूझकर ठंडे बस्ते में डालकर भ्रष्ट आचरण करने वाले डॉक्टरों को बचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी चिकित्सकों और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें – https://ce123steelsurvey.blogspot.com
