
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धन पर्व को लेकर शनिवार की सुबह से ही तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गईं।इस दौरान भैयादूज एवं गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई।महिलाओं एवं युवतियों ने गाय के गोबर से बड़े ही निष्ठा के साथ गोवर्धन की आकृति बनाई। महिलाओं ने व्रत रखकर विधि-विधान से गोवर्धन की पूजा-अर्चना की।वही पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर गंवई भाषा में मंगलगीत भी। गाई।वही महिलाओं ने अपने परिवार की खुशहाली की मनौतियां मांगी। क्षेत्र के बघौचघाट,मेंदीपट्टी,मोतीपुर, रामनगर,पकहा,केडी चौराहा,सुंदरपुर,विशुनपुरा बाजार, मलसी,आमवा दूबे आदि गांव में विधि विधान पूर्वक गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ।गोवर्धन को अन्नकूट का भोग लगाकर परिक्रमा की गई।इस दौरान भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। वहीं हिन्दू समाज के लोगों में मान्यता है कि गोवर्धन पूजा के बाद शादी-विवाह,गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार व अन्य शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाते हैं।
More Stories
डॉक्टर के स्थानांतरण के विरोध में मरीजों का प्रदर्शन
चिन्हांकन शिविर के दूसरे दिन 369 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीयन
नव निहालों की शिक्षा से खिलवाड़: विद्यालयों का युग्मन योजना बच्चों को कर सकती है शिक्षा से वंचित