मथुरा(राष्ट्र की परम्परा)
श्री राम नवमी एवं हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर श्रीराधा माधव प्रेम संस्थान (रजि.) आजाद नगर दक्षिणी बरहज (देवरिया) की शाखा, वृंदावन द्वारा स्वामी देवस्वरूपानंद महाराज संस्थापक- उज्जवल भारत अभियान के पावन सद् प्रेरणा से पागल बाबा मंदिर के सामने स्थित, गुरु गोरखनाथ ए.सी रेस्टोरेंट पर पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत हेतु जल पात्र का वितरण कर समाज को जीव-जंतुओं की सेवा का संदेश दिया गया।जीव जन्तुओं की सेवा से परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है। जल दान द्वारा हम इस भयानक गर्मी में अनेकानेक पक्षियों के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं। आईए हम सब मिलकर एक साथ संकल्प लें कि अधिक से अधिक जीवों के रक्षार्थ जल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, जिससे प्रभु कृपा के साथ ही मन को अद्भुत सुख शांति प्राप्त होगी। सैकड़ो वर्षों की तपस्या के बाद आज इस पवित्र रामनवमी के पावन अवसर पर हम समस्त देशवासी हर्षित हैं। प्रभु राम लला को अपने मंदिर में विराजमान होते देखकर, आज रामलला का अद्भुत दर्शन समुचे विश्व को प्राप्त हुआ जिसमें सूर्य तिलक अलौकिक रहा।
उक्त अवसर पर श्रीराधा माधव प्रेम संस्थान के प्रबंधक पंडित रुद्रदेव मिश्र ने उपस्थित लोगों को जल पात्र देकर सबसे निवेदन किया कि, प्रतिदिन जल पात्र को साफ करके ठंडे पानी से भरकर रखें जिससे प्यासे जीव जन्तुओं को लाभ मिल सके। इस दौरान विष्णु गौतम, शिवनारायण, रामहरि, अखिलेश्वर, कौशल, तेजसिंह, अंकित, जम्दग्नि,विजय,यशवएन्द्र,राधे, वीरपाल, मधुबाला पटेल,मोहन लाल पटेल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव