Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरकारी जमीन को फर्जी तरीके से कराया अपने नाम

सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से कराया अपने नाम

👉भू माफिया ने कराया अपने नाम एग्रीमेंट


कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)8 सितम्बर..
कोपागंज के हिकमागाढा में पोखरी सरकारी नलकूप रास्ता आबादी बंजर की जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्रक दिया।कहा कि ग्रामसभा की बंजर पोखरी सरकारी नलकूप रास्ता आबादी भूमि को कुछ भू माफिया अपने नाम से दर्ज करा लिया है और तो और उक्त जमीन को अग्रीमेंट भी एक बहुत बड़े भू माफिया को कर दिया हैं चुकी उक्त जमीन काफी कीमती हैं इस बावत सदर एसडीएम न्यायालय में सीमांकन हेतु आपत्ति भी दाखिल है।

👉कोपागंज कस्बा चौकी इंचार्ज की साठ गाठ भूमाफियाओं से

ग्रामीणो का कहना है कि गाटा संख्या 33,44,60,73, 121, 123,120,124/140 मूल रूप से ग्रामसभा की बंजर पोखरी सरकारी नलकूप रास्ते आबादी की जमीन है।।एसडीएम न्यायालय में आपत्ति सीमांकन के लिए दिया गया लालूराम,जगजीवन राम, सुभाष,हीराराम,छोटू,बृजेश आदि ने प्रदर्शन किया।वही जिलाधिकारी को पत्रक देकर मामले से अवगत करवाया।

इस सम्बन्ध ग्रामीणों कहना हैं कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश की कोई जमीन अग्रीमेंट नही की जा सकती हैं परन्तु यहाँ पूरी सरकारी जमीन अपने नाम करा लिया गया हैं वही उक्त भूमाफियाओं के खिलाफ मई के महीने में दोहरीघाट थाने में मुकदमा भी पंजीकृत हैं वही इन भूमाफियाओं द्वारा बार बार उक्त सरकारी जमीन को कब्जा करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है वही बृजेश तिवारी का आरोप हैं कि इन सरकारी जमीनों कब्जा करने के लिये कोपागंज कस्बा के चौकी इंचार्ज द्वारा परेशान किया जा रहा धमकी भी दी जा रही हैं।

संवादाता अजीत पाण्डेय की रिपोर्ट..


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments