
दो महीने में सीओ करेंगे जांच,दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।नगर के गांधी चौक पर अपने मांगो को लेकर दो दिन से चल रहे आमरण अनशन को आज दिव्यांग व्यक्ति ने सीओ से वार्ता करने के बाद,न्याय मिलने व दोषियों के खिलाफ जांच कर दो महीने में कार्यवाही करने के आश्वासन पर आज दिन में 10 बजे से समाप्त कर दिया।कुछ माह पूर्व अपने पर हुए हमले में मुकदमा दर्ज न होने और उल्टे हमलावर के तहरीर पर दोनों पैर से पूर्ण रूप से दिव्यांग नगर के स्टेशन रोड निवासी राजेश रौनियार पुत्र स्वर्गीय फूलचंद रौनियार व उसके परिजनों के खिलाफ बिना जांच के ही कोतवाली के दरोगा आनंद राव द्वारा मुकदमा दर्ज कर देने से आहत होकर राजेश ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला। अंत में 21 अगस्त को आमरण अनशन पर गांधी प्रतिमा के नीचे बैठ गया।पूरी रात कई बार पुलिस के द्वारा अनशन खत्म करने को कहा गया लेकिन 22 अगस्त को दिन में करीब दस बजे सीओ साहब से वार्ता व कोतवाल गोपाल पांडेय के लिखित आश्वासन के बाद उनके हाथों जूस पीकर आमरण अनशन समाप्त किया।