July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर भभ्य श्रृंगार

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ स्थानीय कोतवाली परिसर में स्थित शिव मंदिर की प्रथम वार्षिकोत्सव के मौके पर इस सावन मास में मंदिर को भव्य सजावट का रूप देते हुए, भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर कोतवाली परिसर में पुरोहित प्रदीप पाठक द्वारा कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी ने भगवान शिव के समक्ष बैठकर पुरोहित द्वारा रुद्राभिषेक कर, क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।इस मौके पर संध्या कोतवाली परिसर में प्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सम्मानित जनता ग्रामवासी पत्रकार आदि लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए इस अवसर पर कोतवाली के समस्त उपनिरीक्षक स्थानीय पुलिसकर्मी महिला पुलिसकर्मी क्षेत्र के संभ्रांत लोग ने पहुंचकर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया गया।