Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedगोरखपुर जोन की 50वीं अंतरजनपदीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का संपन्न, विजेताओं को...

गोरखपुर जोन की 50वीं अंतरजनपदीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का संपन्न, विजेताओं को मिले पुरस्कार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कांशीराम स्टेडियम में आयोजित गोरखपुर जोन की 50वीं अंतरजनपदीय पुलिस जूडो एवं क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी तथा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के अंतर्गत आने वाले 10 जनपदों के कुल 169 पुलिस खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने जूडो, बुशू, ताइक्वांडो, कराटे तथा पेंचक सिलाट जैसी विविध खेल विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
यह समस्त आयोजन स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया। खेल भावना और अनुशासन के साथ संपन्न हुई इस प्रतियोगिता ने क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों में उत्साह और जोश का संचार किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments