
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। प्रवेश परीक्षाएं दिनांक 27 जून से प्रारंभ होकर 8 जुलाई तक चलेंगी। शोध पात्रता परीक्षा की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।
सभी प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में ही संपन्न होंगी। इसमें मुख्य परिसर के 9 तथा महाराणा प्रताप परिसर के 2 केंद्र शामिल है।
22 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल http://dduguadmission.in पर जाकर दिनांक 22 जून की शाम 6 बजे से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
तिथियों की घोषणा के उपरांत कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षाओं के व्यवस्थित एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को यहां अध्ययन के लिए आमंत्रित करना हमारा अभीष्ट है।”
More Stories
नहीं पहुंचे महाकुंभ, तो माघी पूर्णिमा पर घर पर ही करें स्नान-दान
अवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर
भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव सम्पन्न