Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध स्वीकृति से गोरखपुर विश्वविद्यालय का मान बढ़ा

अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध स्वीकृति से गोरखपुर विश्वविद्यालय का मान बढ़ा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के आचार्य प्रोफ़ेसर गोपाल प्रसाद और उनकी शोधार्थी सुश्री तरुणा यादव की महत्वपूर्ण शोध उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित हुई है। इनके शोध–पत्र “ई-गवर्नेंस एंड वीमेन’स मेंटल हेल्थ : ए स्टडी ऑफ ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम्स” को विश्व-प्रसिद्ध, स्कोपस–इंडेक्स्ड इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस रिव्यू में प्रकाशन के लिए स्वीकृति मिल गई है। यह शोध–पत्र एक वर्ष पूर्व भेजा गया था, जो कठोर अंतरराष्ट्रीय समीक्षात्मक प्रक्रिया से सफलतापूर्वक गुजर कर चयनित हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।
शोध में उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाले विभिन्न कारकों का विस्तृत अध्ययन किया गया है। इसमें ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम, ई-गवर्नेंस की स्थिति, डिजिटल इंडिया की पहल, सामाजिक-सांस्कृतिक प्रतिबंध, आर्थिक असमानताएँ, डिजिटल साक्षरता की कमी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन जैसे पहलुओं का विश्लेषण शामिल है। अध्ययन के निष्कर्ष दर्शाते हैं कि ई-गवर्नेंस और डिजिटल शिक्षा जैसे उपाय महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं, हालांकि बेहतर परिणामों के लिए और प्रभावी कार्यक्रमों की आवश्यकता स्पष्ट की गई है।
विश्वविद्यालय ने यह जानकारी भी दी कि प्रोफ़ेसर गोपाल प्रसाद को हाल ही में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ डिजिटल रिसर्च के संपादकीय बोर्ड (भारतीय उपमहाद्वीप) में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। प्रोफ़ेसर प्रसाद 25 वर्षों से इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन (आईपीएसए) के आजीवन सदस्य हैं तथा लगभग 100 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोध–पत्रों, एक पाठ्य–पुस्तक, एक संपादित पुस्तक और दस संदर्भ ग्रंथों का लेखन कर चुके हैं। उनके निर्देशन में 16 शोधार्थियों को पीएच.डी. प्रदान की जा चुकी है, जबकि आठ शोधार्थी वर्तमान में अनुसंधानरत हैं।
कुलपति प्रोफ़ेसर पूनम टंडन ने प्रोफ़ेसर प्रसाद और सुश्री यादव को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी दोनों को शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments