गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी कलात्मक उत्कृष्टता साबित कर दी। विश्वविद्यालय के कला विभाग के छात्र अभिषेक श्रीवास्तव का चयन चतुर्थ राष्ट्रीय कला शिविर (कोणार्क चैप्टर) के लिए किया गया है, जो 10 से 14 नवम्बर 2025 तक ओडिशा के ऐतिहासिक कोणार्क में आयोजित होगा।
इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में देशभर से केवल 30 कलाकारों को चुना गया है। अभिषेक का नाम इसमें शामिल होना न केवल उनके लिए, बल्कि गोरखपुर और विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। शिविर में वे अपनी सृजनात्मकता और कला-कौशल का प्रदर्शन करेंगे और विभिन्न कार्यशालाओं, संवाद सत्रों एवं सामूहिक गतिविधियों के जरिए भारतीय कला की समृद्ध विविधता को भी उजागर करेंगे।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अभिषेक को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और प्रतिभा के साथ-साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और कला विभाग की परंपरा का भी परिणाम है। ललित कला एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ऊषा सिंह और संकाय ने भी अभिषेक को शुभकामनाएँ दी और उम्मीद जताई कि उनका चयन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।
कैमल आर्ट फाउंडेशन वर्षों से युवा कलाकारों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करता रहा है। इस बार के कोणार्क चैप्टर में देशभर के कलाकार सांस्कृतिक और रचनात्मक संवाद के लिए एकत्र होंगे। विश्वविद्यालय परिवार ने अभिषेक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में गोरखपुर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।