गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बी.ए. (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका त्रिपाठी का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (eDC) द्वारा संचालित कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम 2025–26 के लिए हुआ है।
यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्यमिता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार से जुड़ा व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। कार्यक्रम 45 दिनों की अवधि का होगा, जो वर्क-फ्रॉम-होम आधार पर 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होगा।
छात्रा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईटी दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्रा का चयन शैक्षणिक वातावरण और विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शाता है। अंशिका त्रिपाठी ने इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हुए आभार व्यक्त किया।
