July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न, मारकंडे मणि त्रिपाठी चुने गए अध्यक्ष व कुंदन उपाध्याय उपाध्यक्ष

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का चुनाव प्रेस क्लब में निर्वाचन चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ।सभी पदाधिकारीयो ने जीत हासिल किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी निर्वाचित हुए।और उपाध्यक्ष के पद पर कुंदन उपाध्याय,महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी,संयुक्त मंत्री शाकम्भ त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा,पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दूबे,कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव,राजीव कुमार पांडेय,नीरज श्रीवास्तव ने जीत हासिल की।मतगणना पूरी होने के बाद प्रेस क्लब के चुनाव की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई।शांतिपूर्ण चुनाव के लिये ज़िला-पुलिस प्रशासन और चुनाव संचालन समिति की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।सभी समाचारपत्रों, चैनलों के संपादकों, प्रबंधकों का आभार जिन्होने इस चुनाव में दिलचस्पी दिखाई और साथी पत्रकारों को प्रोत्साहित किया कि वे मतदान कर प्रेस क्लब को मजबूती दें।इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संकल्प रहेगा कि सभी सदस्यों को पूरा आदर व सम्मान मिले।प्रेस क्लब में विविध कार्यक्रमो का आयोजन कर इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जाए साथ ही इसके विकास में सदस्यों के अलावा जन प्रतिनिधियों व समाज के अन्य प्रभावशाली लोगों से सहयोग हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में एकजुटता का संदेश सबकी भागीदारी करके दिया जाएगा।चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के बाईलाज के मुताबिक चुनाव संपन्न करवाया गया है।उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2023 इस प्रकार रही।
अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय महामंत्री : भूपेंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री शाकम्भ त्रिपाठी,
कोषाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा,
पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दूबे, व
कार्यकारिणी के सदस्य
दुर्गेश यादव, राजीव कुमार पांडेय,
नीरज श्रीवास्तव आदि।