मंडलायुक्त ने सौंपी जिम्मेदारियां
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी वर्ष गोरखपुर महोत्सव-2026 की तैयारियों को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव की सभी तैयारियां समयबद्ध और सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएं, ताकि यह आयोजन अगले वर्ष और भी भव्य रूप में सामने आए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 का आयोजन 10, 11 और 12 जनवरी को चम्पा देवी पार्क में किया जाएगा। महोत्सव में इस बार हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी नृत्य, संगीत और लोककलाओं की प्रस्तुति देकर गोरखपुरवासियों का मनोरंजन करेंगे।
यह भी पढ़ें – घर से निकली किशोरी मरियम की मौत ने गांव को दहला दिया
मंडलायुक्त ने बताया कि महोत्सव के नोडल अधिकारी जीडीए उपाध्यक्ष होंगे। उन्होंने आयोजन से संबंधित सभी विभागों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपीं और कहा कि सभी अधिकारी अपनी तैयारियां पहले से सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। महोत्सव का उद्घाटन राज्य की संस्कृति मंत्री द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, पर्यटन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, मंच सज्जा, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, पार्किंग और अतिथि सत्कार की जिम्मेदारियां संबंधित विभागों को सौंपीं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव अब क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।
यह भी पढ़ें – सफाई कर्मचारी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, कर्मचारियों ने चक्काजाम कर जताया आक्रोश
इसलिए अगले वर्ष 2026 में होने वाला यह आयोजन पिछले आयोजन से अधिक आकर्षक और यादगार बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महोत्सव में विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि यह आयोजन जनसहभागिता का प्रतीक बन सके।