भटनी/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और जनहितकारी ट्रेनों के संचालन की मांग को लेकर रविवार, 20 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय समानता दल के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला बहुजन संगठन तथा क्षेत्रीय नागरिकों की संयुक्त बैठक भटनी जंक्शन परिसर में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत रेल प्रशासन को एक विस्तृत मांग–पत्र सौंपा गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की जीवनरेखा है और गरीबों, किसानों, श्रमिकों, विद्यार्थियों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए सस्ती और सुरक्षित यात्रा का प्रमुख साधन है। ऐसे में देवरिया जैसे जनपदों में रेल सेवाओं का विस्तार और समयबद्ध संचालन अत्यंत आवश्यक है।
मांग–पत्र में प्रमुख रूप से गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (15031) का संचालन प्रातः 05 बजे भटनी जंक्शन से प्रारंभ करने, चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) का संचालन गोरखपुर से सायं 06 बजे करने, बरहज बाजार, सतरांव, सिसई गुलाब राय, देवरहवा बाबा हाल्ट सहित विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्म की ऊंचाई मानक के अनुरूप बढ़ाने की मांग की गई। इसके साथ ही बरहजिया सवारी गाड़ियों का प्रति फेरा भटनी से बरहज नियमित संचालन, भटनी से कुशीनगर तथा बरहज से दोहरीघाट को रेलमार्ग से जोड़ने और शालीमार एक्सप्रेस (15022) को पुरी (ओडिशा) तक विस्तार देने की मांग शामिल रही।
राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि पूर्वांचल के ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों की जनता वर्षों से बेहतर रेल सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रही है। राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने प्लेटफार्म सुदृढ़ीकरण को महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा से जोड़ा। वहीं सुरेंद्र बौद्ध ने कुशीनगर को रेलमार्ग से जोड़ने को पर्यटन और रोजगार के लिए मील का पत्थर बताया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि रेल सुविधाओं के विस्तार से व्यापार और आवागमन को गति मिलेगी, जबकि संगठन सचिव विमलेश कुमार ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेलवे बोर्ड एवं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को मांग–पत्र सौंपा। बैठक में रामज्ञानी आचार्य, मोतीलाल, रामविश्वास, हरिनारायण, सुरेश मौर्य, श्रीकृष्ण कुशवाहा, रमेश यादव, ओमप्रकाश चौधरी, वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
भटनी से चले गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी: रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सौंपा गया मांग–पत्र
RELATED ARTICLES
