Wednesday, December 3, 2025
HomeUncategorizedगोरखपुर–फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावली निरीक्षण हेतु उपलब्ध, 16 दिसंबर तक दावे–आपत्तियाँ...

गोरखपुर–फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावली निरीक्षण हेतु उपलब्ध, 16 दिसंबर तक दावे–आपत्तियाँ आमंत्रित

देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर–फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार की गई निर्वाचक नामावली अब निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के तहत तैयार नामावली की प्रतियाँ कार्यालय समय में उनके कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तथा संबंधित तहसील के नामनिर्दिष्ट अधिकारी के कार्यालय में रखी गई हैं। नामावली तैयार किए जाने की अर्हता तिथि 1 नवम्बर 2025 निर्धारित है।

अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को अर्हता तिथि के आधार पर नाम के सम्मिलन, किसी मौजूदा नाम पर आपत्ति, या किसी प्रविष्टि के विवरण में त्रुटि संबंधी शिकायत हो, तो वे प्रारूप–19 में दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावे–आपत्तियाँ दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) निर्धारित है।

सभी दावे व आपत्तियाँ जिलाधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या संबंधित तहसील के नामनिर्दिष्ट अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती हैं। इच्छुक अभ्यर्थी चाहें तो अपने आवेदन डाक द्वारा भी भेज सकते हैं, बशर्ते वे निर्धारित तिथि तक संबंधित कार्यालय में प्राप्त हो जाएँ।

प्रशासन ने पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नामावली का निरीक्षण कर आवश्यक होने पर अपने दावे–आपत्तियाँ समय से प्रस्तुत करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments