July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेशीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में गोरखपुर मण्डल चैंपियन

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेशीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग 2025-26 शुक्रवार को चंदौली वाराणसी में गोरखपुर मण्डल चैंपियन हुई, क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर मण्डल ने मेरठ मण्डल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में मुरादाबाद को 6-0 से पराजित कर फाइनल में लखनऊ मण्डल को 3-0 से हराकर प्रदेशीय प्रतियोगिता की विजेता हुई, गोरखपुर मण्डल जनपद देवरिया महाराण प्रताप इण्टर कालेज कुर्मी पट्टी पथरदेवा की विजेता टीम अब प्रदेशीय टीम के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
विजेता टीम के टीम मैनेजर/टीम कोच व पूरी टीम को संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर,
देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर और सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज देवरिया,मण्डलीय सचिव अरूणेन्द्र राय, शारीरिक शिक्षा अध्यापक अभय प्रताप सिंह, विपिन बिहारी चन्द्र यादव, आलोक श्रीवास्तव, प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, प्रवीण सिंह,अजय श्रीवास्तव , हरीकेश सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ब्यक्त की।