Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर ने देवरिया तथा फाजिलनगर ने तमकुहीराज को हराया

गोरखपुर ने देवरिया तथा फाजिलनगर ने तमकुहीराज को हराया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खण्ड के बरवाराजापाकड़ में सीताराम चौराहा खेल मैदान में, संजय क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित 43 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता में, रविवार को दोनों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। गोरखपुर व फाजिलनगर की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीते। सोमवार को दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
पहले सेमीफाइनल में आजाद स्पोर्टिंग क्लब फाजिलनगर ने राज हाइवे स्पोर्टिंग क्लब तमकुहीराज को, 1-0 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर ने मदनी क्लब मेहा देवरिया को एक गोल से पराजित कर, फाइनल में जगह बनाई। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान पीजी कालेज पूर्व प्रबंधक शंभू राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, ऐनुल्लाह अंसारी ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक रमाकांत पाण्डेय, प्रिंस शुक्ल व राजन सिंह रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद, प्रधान अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, महमूद अंसारी, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments