July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का हुआ आयोजन

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है -सांसद रवि किशन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट, सनराईज़ कोचिंग सेंटर व द मॉन्स्टर क्लब जिम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित, गोरखपुर बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का सफल आयोजन गोरखपुर शहर की पावन धरती पर द मॉन्स्टर क्लब जिम कैंपस में किया गया, जिसमें गोरखपुर शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर शहर के लोकप्रिय सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इस तरह के सुंदर आयोजन के लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि गोरखपुर शहर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है जिसे कोई खर्च नहीं कर सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिंबॉब्वे यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर व धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कार्यक्रम के आयोजन करता व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में आए हुए सभी बच्चों व अभिभावकों को अपने आशीर्वचन व आशीर्वाद से नवाजा।
गोरखपुर बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन की जांच पड़ताल करने के लिए द मास्टर क्लब जिम के ओनर अभिनव सिंह सैनी, राज चौहान व आशीष भार्गव ने जज के रूप में बच्चों के जीत का फैसला किया। बेंच प्रेस खेल में हिमांशु गुप्ता, राज पासवान, आमिर माविया ने जीत हासिल की। डेडलिफ्ट खेल में हिमांशु गुप्ता, जैद लिफ्टर, राज पासवान, आमिर माविया ने जीत हासिल की। ओवरऑल चैंपियन में मिस्टर गोरखपुर का खिताब मोनू खान ने अपने नाम किया। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर शहर की पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय ने स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि गोरखपुर शहर की वरिष्ठ समाजसेविका व वरिष्ठ कवित्री सुधा मोदी ने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों को संबोधित किया। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, रेहान खान, वर्ल्ड चैंपियन सरफराज खान, युवा समाजसेवी सत्यम गहलोत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सनराईज़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी व द मास्टर क्लब जिम के ट्रेनर समीर मस्तान ने किया। कार्यक्रम के अंत में द मास्टर क्लब जिम के ओनर अभिनव सिंह सैनी व रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ टेस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर सभी मेहमानों व सभी वॉलिंटियर्स को मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित भी किया गया। बेस्ट वॉलिंटियर का अवार्ड अयान अहमद निजामी के हाथों गया। इस अवसर पर ईशान फारुकी, मकसूद अली, शफीक अहमद, वसी अहमद, राज शेख, जहीन अजीम, अविनाश शर्मा, आकिब खान, अविनाश पासवान, मसब अहमद, शुभम चौधरी, डॉ. मुनाजिर, मोहम्मद अजीमुल्लाह, अयान अहमद निज़ामी, समीर अहमद, समीर निजामी आदि लोगों ने शिरकत किया।