गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l 43वीं सात दिवसीय अंतर्राज्यीय संजय कप फुटबाल प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल तमकुही विकास खंड के बरवा राजापाकड़ में सीताराम चौराहा खेल मैदान में संजय क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित 43 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर ने टाउन क्लब पड़रौना को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शुक्रवार को हुए मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। मध्यांतर बाद पहला गोल पडरौना की टीम ने किया तो थोड़ी देर बाद ही गोरखपुर के खिलाड़ी ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। निर्धारित समय तक निर्णय न होने पर खेल को 20 मिनट के अतिरिक्त समय के लिए बढाया गया। अतिरिक्त समय के 11वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी ने विजयी गोल किया। इस प्रकार गोरखपुर ने पडरौना को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि किसान पीजी कालेज सेवरही के प्राचार्य अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि गेंदा सिंह स्मारक लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज शाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, ऐनुल्लाह अंसारी ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक रमाकांत पांडेय, प्रिंस शुक्ल व राजन सिंह रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद, प्रधान अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, महमूद अंसारी, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पांडेय आदि मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव