आकर्षण का केन्द्र रहा झूला,सर्कस व मौत का कुआं
सुबह से लगा रहा मन्दिर मे भक्तो की भीड़
खिचड़ी मेला की व्यवस्था चौकस, बनी अस्थाई चौकी
डॉ सतीश पांडेय व नीरज मिश्र की रिपोर्ट
महराजगंज( राष्ट्र की परम्प्प ) नगर पंचायत चौक बाजार स्थित गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व ( खिचड़ी ) पर भोर में तीन बजे चौक मंदिर एवं छावनी के प्रभारी बाबा पृथ्वी नाथ महराज द्वारा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद हजारों भक्तों ने सुबह से ही गुरु गोरखनाथ को चावल दाल सहित अन्य सामाग्री दान देकर मन्दिर मे माथा टेका मन्दिर मे जगह- जगह सीसी कैमरे लगाये गये थे ताकि सारी गतिविधियों की जानकारी मिल सके तथा भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए मन्दिर परिषद मे बैरीकेटिंग की व्यवस्था किया गया था मन्दिर परिसर मे महिलाओ के व्यवस्था के लिए महिला पुलिस सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों की डयूटी लगाई गयी थी साथ ही साथ लाउड़ स्पीकर से मन्दिर परिसर में हो रहे गतिविधियोंऔर मेलें की गतिविधियों की सूचना हमेशा साझा कर रहे थे विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को मेले में स्थापित झूले की जांच करके उसके उपरांत संचालित करने का निर्देश दिया। एक्सईएन विद्युत को मेला क्षेत्र में बिजली के तारों को सुरक्षित करने के लिए किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए स्टाप की तैनाती किया गया था तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक द्वारा एक एंबुलेंस, आक्सीजन सिलिंडर, आवश्यक चिकित्सा उपकरण व दवाओं के साथ मेडिकल टीम को तैनात किया गया था। मेलें मे जगह- जगह सजे दुकानों पर खरीदारी करते लोगों की भीड़ देखने को मिला जिसमे खास कर मिठाई,श्रृगार,व खिलौने की दूकानो अधिक भीड़ देखने को मिला मेले मे आकर्षण का केन्द्र रहा झूला,सर्कस वहीं मनोरंजन के लिए झूला, चरखी, ड्रैगन ट्रेन बच्चों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध रहा ।इसके साथ मौत का कुआं लोगों को पसन्द रहा।
✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…
शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…
बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…