March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेनाल्टी शूटआउट में हथुआ को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची गोपालगंज की टीम

46 वीं आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा खेल मैदान में संजय सपोर्टिंग क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित, 46 वें आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में गोपालगंज ने हथुआ की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
सोमवार को सनराइज क्लब गोपालगंज, बिहार व इलेवन स्टार क्लब हथुआ, बिहार के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी तो निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। इसमें गोपालगंज के खिलाड़ियों ने तीन गोल दागे जबकि हथुआ के खिलाड़ी एक गोल ही कर सके। इस प्रकार गोपालगंज की टीम ने 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व्यवसायी रजनीश राय, विशिष्ट अतिथि ईंट व्यवसायी नुरुल हसन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। रेफरी खुर्शेद आलम, लाइनमैन ज्ञान प्रकाश चौहान व प्रभात मिश्र ने मैच संपन्न कराया। प्रिंस शुक्ल ने उद्घोषणा की। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान मुन्नीलाल गोंड, प्रधानगण अशोक पाल, सिकंदर शर्मा, श्यामानंद कुशवाहा, महमूद अंसारी, नंदकिशोर कुशवाहा, ओमप्रकाश उर्फ भुआल गोंड, रमाकांत पांडेय, सच्चिदानंद महंथ, राजेंद्र सोखा, मंशी अंसारी, लाल पहाड़ी, चंदन पासवान, मंगरु चौहान, राजीनंद, ऐनुल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे।