November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की कार्रवाई से 85.42 लाख का माल जब्त

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की टीम द्वारा, संगीता इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर स्टोर के सामने , पनवेल – मुंब्रा रोड , पिंपरीगांव, जिला गोवा राज्य में निर्मित और राज्य में बिक्री के लिए प्रतिबंधित नकली विदेशी शराब का भंडार, एक दस पहिया वाहन और दो मोबाइल फोन ठाणे में जब्त किए गए । इस कार्रवाई में कुल 85 लाख 42 हजार रुपये की जब्ती की गई है।
इस स्थान पर अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम आर जे ट्रक नंबर 09 जीसी 1907 में 960 पेटी विदेशी शराब मिली, इस अपराध के लिए मोहम्मद शाहिद कमरुद्दीन हुसैन (उम्र 24) और नासिर सोकत हुसैन (उम्र 26)। कोटला जिला मेवात (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद शुल्क विभाग ने पहले भी दिल्ली से महाराष्ट्र में आयातित विभिन्न ब्रांडों की विदेशी स्कॉच शराब की सीलबंद बोतलों को मुंबई में बेचने के लिए आईएसएमए के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
यह कार्रवाई राज्य के उत्पाद शुल्क आयुक्त डाॅ. विजय सूर्यवंशी , निदेशक प्रसाद सुर्वे , कोंकण संभागीय उपायुक्त प्रदीप पवार के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिगंबर शेवाले , द्वितीय निरीक्षक आर. पी। दंगत और उनके सहकर्मियों ने इसे अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक एस. जे जारांडे , जवान केतन वाजे , हनुमंत गाडवे , संपत वनवे , नारायण जानकर , नानासाहेब शिरसाट , भाऊसाहेब कराड , विजय पाटिल , सागर चौधरी ने योगदान दिया है। इस अपराध की आगे की जांच सब इंस्पेक्टर निरीक्षक शेवाले ने जानकारी दी है।