
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका के रुद्रपुर रोड पर स्थित गणपति गारमेंट्स की दुकान में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गयी, जिससे चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के लगभग कपड़ा व्यवसाई सुधीर मद्धेशिया, अपनी दुकान बन्द करके घर चले गए थे, की करीब 10:30 बजे किसी ने उनको फोन करके सूचना दी कि आपके दुकान में आग लग गई हैं, सूचना मिलते ही सुधीर मद्देशिया भाग कर अपने दुकान पहुँचे और देखा कि दुकान का सारा सामान धु धु करके जल रहा था,आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी सूचना प्राप्त होते ही मौके थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ पहुँचेऔर स्थानीय लोगों की मदद से किसी भी तरह से आग पर काबू पाया गया।जबतक आग पर काबू किया जाता तबतक दुकान में लाखो का कपड़ा जल कर खाक हो चुका था।
इस संबंध में कपड़ा व्यवसाई नंदना वार्ड पश्चिमी निवासी सुधीर मद्धेशिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुकान में बीस लाख का कपड़ा रखा गया था,किन्तु संपर्क सूत्रों की माने तो आग लगने का कारण संदिग्ध बताई जा रही है, तो कुछ लोग इसे विद्युत सार्ट सर्किट की वजह बता रहे हैं।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आग लगने के कारण को स्पष्ट किया जा सकता है।