
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियाबारी स्थित ई-कार्ट ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने ऑफिस में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
आग की लपटों को देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों आग को बुझाने का प्रयास करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत मुश्किल आग पर काबू पाया। परंतु तब-तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।
ई-कार्ट ऑफिस के कर्मचारी पंकज यादव और आकाश गुप्ता ने बताया कि हर रोज की भांति बीती रात को ऑफिस बंद करके घर चले गए थे। सुबह जब आफिस पहुंचे तो देखा अंदर भयंकर लगी है। घटना की सूचना पुलिस को दी। आग लगने से दुकान में रखा कई लाखों का सामान और काउंटर में रखी नगदी भी जलकर राख हो गई।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस