Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआग लगने से लाखो का सामान जल कर राख

आग लगने से लाखो का सामान जल कर राख

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर मुख्य मार्ग पर बैंक आफ बडौदा के बगल में इंडस्ट्रियल एरिया के पास धीरेंद्र गुप्ता की गैस के उपकरण की दुकान में शाम लगभग 4:00 बजे गैस रिसाव से आग लग गईl जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र गुप्ता सपरिवार इसी मकान में रहते भी हैंl आग से पत्नी व बच्चों को बचाने में श्री गुप्ता बुरी तरह से झुलस गएl आग की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगो ने धीरेंद्र को सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचायाl जहां इनका इलाज चल रहा हैl डॉक्टर का कहना है कि आग से शरीर के अंदरूनी अंगों को कोई असर नहीं पड़ा है।

घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगी आग पर सलेमपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मकान के आस-पास से लोगो को दूर कर दिया। आग लगने की सूचना अग्नि शमन विभाग को भी त्वरित दी जा चुकी थी लेकिन आग लगने के घंटो बाद अग्नि शमन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments