
भारतवासियों का कोटि कोटि नमन,
अलविदा जनरल विपिन रावत सर,
भारत के वीर शहीदों में आपका नाम
आज हो गया है सदा के लिये अमर।
आठ दिसम्बर बीस इक्कीस हमारी
सेना के लिये बहुत दुःखद दिन था,
भारतीय सेना के इतिहास में आज
बुधवार का दिन एक काला दिन था।
आपका अचानक सपत्नीक निधन,
भारतीय सेना व उनके परिवारों के लिये बहुत ही अधिक दुःखदायी है,
भावनात्मक रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है।
आप दोनो का यह अभाव, आपकी
गरिमा का कोई विकल्प नहीं दिखता,
आदित्य नमन है दुर्घटना के उन सभी
मृतकों को जो सबको छोड़ गए रोता।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ
More Stories
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच