भारतवासियों का कोटि कोटि नमन,
अलविदा जनरल विपिन रावत सर,
भारत के वीर शहीदों में आपका नाम
आज हो गया है सदा के लिये अमर।
आठ दिसम्बर बीस इक्कीस हमारी
सेना के लिये बहुत दुःखद दिन था,
भारतीय सेना के इतिहास में आज
बुधवार का दिन एक काला दिन था।
आपका अचानक सपत्नीक निधन,
भारतीय सेना व उनके परिवारों के लिये बहुत ही अधिक दुःखदायी है,
भावनात्मक रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है।
आप दोनो का यह अभाव, आपकी
गरिमा का कोई विकल्प नहीं दिखता,
आदित्य नमन है दुर्घटना के उन सभी
मृतकों को जो सबको छोड़ गए रोता।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन