Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशब्लूमिंग बड्स स्कूल में आयोजित हुई गुड लक पार्टी

ब्लूमिंग बड्स स्कूल में आयोजित हुई गुड लक पार्टी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल ने शनिवार को परिसर में छात्रों के लिए गुड लक पार्टी का आयोजन किया। पार्टी 10वीं कक्षा में अच्छे परिणाम के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य समन्वयक विजय कुमार राय व विशिष्ठ अतिथि कार्यकारी निदेशक गिरीश चंद्र मिश्र ने
उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि विजय कुमार राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें यह एहसास दिलाते हैं कि वे बहुत खास हैं।
श्री राय ने कहा कि सफलता संयोग से नहीं बल्कि सुसंगत, प्रतिबद्ध और कठोर अभ्यास से मिलती है। जो जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।
कार्यकारी निदेशक गिरीश चन्द्र मिश्र ने प्रबंधतंत्र की ओर से छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
इसके पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल डी.सी. पाण्डेय ने अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अनेक मनोहारी व ज्ञान वर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य ईश्वर शरण चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, इंदेश यादव, मनीषा पाण्डेय, कंगारु किड्स की प्रमुख रिया मेहता, संजय राय, विजया त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments