सुशासन दिवस पर मऊ में जन-जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुति और क्विज से दिया गया सुशासन का संदेश
मऊ/आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद ब्लॉक स्थित आरबीसी मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज, धौरहरा में सुशासन दिवस के अवसर पर एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी शासन की अवधारणा को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान रूबी कन्नौजीया ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ष 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाती है, जिसका उद्देश्य शासन को अधिक पारदर्शी और जनहितकारी बनाना है। यह पहल जिलों से लेकर गांवों तक सुशासन की भावना को मजबूत करती है।
एडीओ पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना आदित्य सिंह ने कहा कि सुशासन तभी सार्थक है जब सरकार और संस्थाएं जनता के प्रति जवाबदेह हों। इसके लिए सरकारी, निजी और सामाजिक संगठनों की सहभागिता आवश्यक है। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश पांडेय ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 में हुई।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तारिक अजीज ने कहा कि सुशासन दिवस का उद्देश्य नागरिकों के कल्याण के लिए प्रभावी नीतियों को लागू करना और सरकारी कार्यप्रणाली को अधिक उत्तरदायी बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लोकगीतों के माध्यम से सुशासन का संदेश दिया गया तथा प्रचार वाहन के जरिए पंपलेट वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें – 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, रैली में बोले—शांति और लोकतंत्र की बहाली हमारा लक्ष्य
