Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनुसूचित जाति के लिए गोंड समाज का धरना जारी

अनुसूचित जाति के लिए गोंड समाज का धरना जारी

प्रशासन की वार्ता विफल, लड़ाई रहेगी जारी- के.के.निर्भीक

संतकबीरनगर (राष्ट्र की परम्परा) गोंड विकास संस्था के तत्वावधान में विगत कई दिनो से भूख हड़ताल व आमरण अनशन प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सार्थक निष्कर्ष न निकल पाने से अनवरत जारी है।
गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों में से 3 लोगों का स्वास्थ्य बेहद खराब होता जा रहा है। परंतु प्रशासनिक अधिकारी है कि सुधि लेने को तैयार नहीं है।
धरनारत लोगों का है कि हम यही आखरी सांस लेंगे। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। इस धरना-प्रदर्शन में गोरखपुर के गोंड समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि हम अपने समाज के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने कहा के अधिकारियों से बातचीत हुई लेकिन सब विफल है क्योंकि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोग अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनवरत धरना-प्रदर्शन चल रहा है और जब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।
धरना स्थल पर विजय कुमार गोंड, राम जन्म गोंड, मनोज, दिनेश गौड़, प्रेम, शिवपाल, राम मूरत, हिमांशु, ज्योति, शांति देवी, आरती देवी समेत दर्जनों गोंड समाज के लोग उपस्थित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments