आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आगरा रोजगार मेला 2025 का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 12 दिसम्बर को किया जा रहा है। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया कि यह एक दिवसीय रोजगार मेला पूर्वान्ह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ 800 से अधिक तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों के लिए साक्षात्कार और परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया संचालित करेंगी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा, शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों और पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।
सहायक निदेशक ने बताया कि उपलब्ध रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर उपलब्ध है, जहां अभ्यर्थी मेले से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
युवाओं को रोजगार से जोड़ने की इस पहल से बड़ी संख्या में आवेदकों को नए अवसर मिलने की उम्मीद है। विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से समय से पहले पहुँचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है।
