Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस भर्ती में समान्य वर्ग की आयु सीमा में बढ़ोतरी के लिए...

पुलिस भर्ती में समान्य वर्ग की आयु सीमा में बढ़ोतरी के लिए स्वर्ण आर्मी ने सौपा ज्ञापन

देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को स्वर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में युवा अभ्यर्थियों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार समान्य वर्ग के छात्रों के साथ अन्याय कर रही । उन्होंने कहा कि 2018 में यूपी सरकार पुलिस भर्ती निकाली थी, जिसमे उस समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र 18वर्ष से मामूली चूक हो गई थी। उसके बाद कोरोना महामारी ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी। आज समान्य वर्ग काफी तनाव में हैं युवाओं के पास रोजगार नही है, महगाई चरम पर है । ऐसे में प्रदेश सरकार स्वर्ण समाज पर कहर बरपा रही है । शुक्ल ने कहा की प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती प्रक्रिया में समान्य वर्ग की आयु सीमा में अगर बढ़ोतरी नही किया तो, हम सभी आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान, राजेश कुमार मिश्रा, अशीष शुक्ल, शिव प्रकाश मिश्रा, राहुल शुक्ल, अभिषेक, पुनीत उपाध्याय, सुनील कुमार उपाध्याय,संदीप कुमार तिवारी, गोलू सिंह, अंशु पाण्डेय, राज दीक्षित, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments