Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatइंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स मे जयेश ट्रेनिंग क्लासेस की स्वर्णिम उपलब्धि

इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स मे जयेश ट्रेनिंग क्लासेस की स्वर्णिम उपलब्धि

इसे भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/with-the-greetings-of-sharadiya-navratri-the-district-magistrate-prayed-for-the-welfare-of-the-people-of-the-district/

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) नीता अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मे संपन्न हुए इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन गेम्स 2025 प्रतियोगिता में देशभर की 30 से 35 स्कूलों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस भव्य खेल महोत्सव में घाटकोपर के जयेश ट्रेनिंग क्लासेस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
अकादमी के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं प्रशिक्षक जयेश वेल्हाल के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने क्यूरोगी और पूमसे दोनों प्रकारों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
क्यूरोगी प्रकार में : 11 स्वर्ण, 9 रजत, 2 कांस्य
पूमसे प्रकार में : 5 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य
इस प्रकार जयेश ट्रेनिंग क्लासेस ने कुल 16 स्वर्ण, 12 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा सिद्ध किया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/double-murder-due-to-land-dispute-in-siwan-husband-and-wife-killed-daughter-seriously-injured/
इस शानदार सफलता के बाद जयेश वेल्हाल ने सभी पदक विजेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “खिलाड़ियों की निष्ठा, परिश्रम तथा प्रशिक्षकों के अथक प्रयास ही इस सफलता की असली नींव हैं।”
इस स्वर्णिम उपलब्धि में कोच निशांत शिंदे, यश दलवी, चंदन परिदा, प्रणय मुल्की, अमित यादव, कृपेश रांक्षेत्रे, स्वप्नील शिंदे और फ्रैंक कनाडिया के अथक प्रयासों का विशेष उल्लेख किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments