Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअसलहा सटाकर सर्राफा कारोबारी से लाखो के सोने व चांदी के जेवरात...

असलहा सटाकर सर्राफा कारोबारी से लाखो के सोने व चांदी के जेवरात की छिनैती

पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के टड़ियाव खाद गोदाम के पास मंगलवार की देर शाम लगभग 8 बजे के करीब दुकान बंद करके वापस लौट रहे आभूषण कारोबारी से नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी छीनकर फरार हो गये ।
एसपी एएसपी भारी सख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुच गये।पुलिस टीम ने बदमाशों की खोजबीन किया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका ।घटना के बाबत पीड़ित आभूषण कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोपागंज थाने में मुकदमा दज कर लिया गया हैं ।
कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला चन्दनपूरा निवासी सर्राफा कारोबारी जितेंद्र वर्मा का पिडवल मोड़ के पास आभूषण की दुकान हैं। नित्य की भांति मंगलवार की शाम को दुकान बंद करके अपने साथी कारोबारी के साथ वापस घर लौट रहे थे । इसी दौरान घोसी और कोपागंज थाना सीमा टड़ियाव खाद गोदाम के पास चार की सँख्या में असलहे से लैस बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण कारोबारी को ओवरटेक करके रोक दिया ।असलहाधारी बदमाशो ने आभूषण कारोबारी की कनपटी पर असलहा सटाते हुए लाखो रुपये कीमत के सोने और चाँदी के आभूषण छीन ले गए । पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि सर्राफा कारोबारी के साथ घटना की जाँच के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश हो जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments