January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बालिकाओं ने जीता चैंपियनशिप का खिताब

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मंडलीय रैली का आयोजन शंकर जी इंटर कॉलेज कटवा गहजी आजमगढ़ में आयोजित हुआ। इसमें गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज ने नगर क्षेत्र जूनियर संवर्ग में प्रथम पुरस्कार के साथ-साथ गाइड विंग में तीनों मंडल में चैंपियनशिप का खिताब जीता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था। चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्या पूनम कुमारी, यूनिट लीडर गौरी वर्मा और सभी बच्चों को बधाई शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।