Wednesday, October 15, 2025
HomeSportsएमपीआईसी कुर्मी पट्टी की बालिकाओं ने फुटबॉल में लहराया परचम

एमपीआईसी कुर्मी पट्टी की बालिकाओं ने फुटबॉल में लहराया परचम

कन्हैया यादव की रिपोर्ट
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा क्षेत्र के स्थित कुर्मी पट्टी एमपीआईसी कॉलेज की महिला खिलाड़ियों ने गोरखपुर मंडल से नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में आयोजित 69वी प्रादेशिय माध्यमिक विद्यालयी अंडर-19 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल ने किताब पर कब्जा कर पूरे प्रदेश भर में अपना परचम लहराया है। फाइनल मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने मेजबान वाराणसी मंडल को ट्राईब्रेकर में 4 : 2 से ह as qzराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गोरखपुर की टीम ने लगातार चौथी बार जीत हासिल किया है। प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में गोरखपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।रोमांचक फाइनल में उन्हें स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/nepal-rain-triggers-flood-alert-in-up-administration-on-high-alert/

वही अंडर 17 बालिका वर्ग में भी गोरखपुर की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विंध्याचल मंडल को दो एक से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गोरखपुर मंडल पर गोरखपुर मंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह समेत महाराजगंज कुशीनगर देवरिया गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक बधाई दी।जेडी ने इसे मंडल लिए बड़ी उपलब्धि बताएं।आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को हर जरूरत आवश्यकता पुरी की जाएगी।वही कोच जय कुमार राव ने बताया कि पूरी टीम एमपी आईसी कुर्मीपट्टी की छात्राएं है जो पढ़ाई के साथ खेल मैदान में प्रैक्टिस करती है।जो जीत हासिल कर कालेज और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस दौरान गोरखपुर मंडल सचिव डॉक्टर अरुणेंद्र राय,प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान अजीत सिंह,टीम कोंच जयकुमार राय,टीम मैनेजर आयशा खातून,शशि प्रभा,विवेक श्रीवास्तव, मोनू सिंह,सलाउद्दीन खान,मकसूद आलम समेत खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments