संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के अवध गर्ल्स इंटर कालेज, कड़जा-सेमरियावां में मिशन शक्ति के तहत जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं को अपने सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को बैड टच और गुड टच के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी बताया।
उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के कानूनों के बारे में भी जानकारी दिया।
उन्होंने किसी अपराध के बाबत न्यायालय में अपनाए जाने वाले प्रक्रिया की जानकारी दिया।
दुधारा थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को डरने की जरूरत नही है। उन्हें अपने समस्याओं के बारे में बताना चाहिए। पुलिस स्तर पर उन्हें हर संभव सहायता मिलेगी।
असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मो.दानिश अहमद व जहीर अहमद ने बच्चों से संबंधित कानून के बारे में बताया।
विद्यालय के पूर्व प्रबंधक अब्दुल हकीम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उप प्रधानाचार्य मो.नाज, अबू ओसामा, डा. इम्तियाज अहमद, तारिक अनवर, मो.ईशा, अबू हसन समेत छात्राएं उपस्थित रही।
More Stories
ग्रामीणों के एकतरफा समर्थन से कोटे की दुकान समूह को आवंटित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन
अंधियारी-जिगना संपर्क मार्ग पर गड्ढा मुक्त के नाम पर की जा रही खानापूर्ति जिम्मेदार मौन