
आचार संहिता के नियमो का हुआ उल्लंघन
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
चूनाभट्टी पोलीस ठाणे के हद्द मे आने वाले अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उलघंन हो रहा है । चुनाभट्टी पोलीस ठाणे अंतर्गत अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे खुलेआम पुरी रात बार बालाओं का अश्लील डांस देखने को मिल रहा है।
अब तक इस तरह का सीन फिल्मों या क्लबो में देखा और सुना जाता था। देर रात तक फुल वॉल्यूम पर डीजे की धुन पर बार बालाओं का डांस लोकल गानों पर चल रहा था। एक तरफ जहां बार बालाएं डांस कर रही थीं तो दूसरी तरफ लोग भी नोट उड़ाकर डांस और इशारे कर रहे थे। देर रात तक चल रहे इस डांस के दौरान आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
कृपया मैं मुंबई पोलीस आयुक्त से निवेदन करता हु की बिना नियम कायदा की धज्जिया उडाकर चल रहे इस अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार पर कठोर कारवाई की जाए, जिससे और भी ऑर्केस्ट्रा बार वाले आदर्श आचार संहिता का उलघंन करने से डरे।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस