आचार संहिता के नियमो का हुआ उल्लंघन
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
चूनाभट्टी पोलीस ठाणे के हद्द मे आने वाले अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उलघंन हो रहा है । चुनाभट्टी पोलीस ठाणे अंतर्गत अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार मे खुलेआम पुरी रात बार बालाओं का अश्लील डांस देखने को मिल रहा है।
अब तक इस तरह का सीन फिल्मों या क्लबो में देखा और सुना जाता था। देर रात तक फुल वॉल्यूम पर डीजे की धुन पर बार बालाओं का डांस लोकल गानों पर चल रहा था। एक तरफ जहां बार बालाएं डांस कर रही थीं तो दूसरी तरफ लोग भी नोट उड़ाकर डांस और इशारे कर रहे थे। देर रात तक चल रहे इस डांस के दौरान आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
कृपया मैं मुंबई पोलीस आयुक्त से निवेदन करता हु की बिना नियम कायदा की धज्जिया उडाकर चल रहे इस अंताक्षरी लाइव्ह ऑर्केस्ट्रा बार पर कठोर कारवाई की जाए, जिससे और भी ऑर्केस्ट्रा बार वाले आदर्श आचार संहिता का उलघंन करने से डरे।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब