Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध परिस्थिति में युवती का फंदे से लटकता मिला शव

संदिग्ध परिस्थिति में युवती का फंदे से लटकता मिला शव

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l पथरदेवा कस्बा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटक कर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा में भलुअनी थाना क्षेत्र के सोनरी निवासी चारु यादव 25 वर्ष पुत्री शैलेंद्र यादव काफी दिनों से पथरदेवा कस्बा में माइक्रो फाइनेंस में काम करती थी। बुधवार को उसका का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। बुधवार को काफी देर तक जब चारु ने कमरे से बाहर नहीं निकली तो मकान मालकिन बाहर से आवाज लगने लगी।लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।उसके बाद मकान मालकिन ने खिड़की से देखी तो कमरे में पाइप से रस्सी के सहारे लटकते हुए उसका शव दिखाई दिया ।मकान मालिक ने घटना की सूचना तरकुलवा पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना मिलते ही कुछ देर बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।मृतका की मां उर्मिला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments