कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला प्रवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया की शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बुधवार 24.01.2024 को जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर धूस स्थान, पडरौना कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बुधवार से 03 दिन पूर्व तक जन्म लिए हुए बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक, मनीष जायसवाल रहे।
विधायक द्वारा, जन्म ली कन्याओं की माताओं जिसमें सरोज विश्वकर्मा पत्नी विनय विश्वकर्मा, फैजुन नेशा पत्नी शमसेर, आराधना शर्मा पत्नी रोशन शर्मा, अफसाना पत्नी इन्तेहाक, गुड़िया देवी पत्नी राकेश चौहान,फूलमती देवी पत्नी हरिकेश, सुमन देवी पत्नी फूलबदन, ममता देवी पत्नी दिलीप प्रसाद, कविता देवी पत्नी दुर्गेश, अंजली देवी पत्नी जितेन्द्र इत्यादि को मिष्ठान, सॉल, बेवी किट, गुडिया, इत्यादि उपहार स्वरूप प्रदान दिया गया तथा विधायक मनीष जायसवाल द्वारा कन्या सुमंगला योजना के बारे लाभार्थियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार द्वारा महिला कल्याण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया तथा बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ भी किया गया।
इस मौके पर एच०एस राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अमित राय, मा० अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, कुशीनगर, राजेश्वरी कुमारी नर्स ऑफिसर, जिला समन्वयक प्रीति, वन्दना, वन स्टॉप सेन्टर के रीता यादव, चाईल्ड लाईन से आदर्श सिंह, जिला प्रावेशन कार्यालय के राजू कुमार, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष