December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि निर्देशक महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ/ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर धूस कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ० एच०एस० राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता मे 22 अगस्त को 03 दिन पूर्व तक जन्म लिए हुए बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया, तथा उनकी माताओं ललिका देवी पत्नी दुर्गेश, इन्द्र यादव पत्नी रामू यादव, रीना देवी पत्नी संतोष सपना देवी पत्नी अति राम इसरून नेशा पत्नी महमूद आलम, अमीना खातून पत्नी सदरे आलम, पिका देवी पत्नी घट्ट सकिरून नेशा पत्नी मुजरिम अंसारी आदि को मिष्ठान, सॉल, बेबी किट गुडिया, इत्यादि उपहार स्वरूप दिया गया तथा महिला कल्याण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उ०प्र० मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रावेशन अधिकारी विनय कुमार, बन्दना देवी जिला समन्वयक, रीता यादव सेटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, ओम प्रकाश यादव कनिष्ठ लिपिक व राजू कुमार आदि उपस्थित रहे।