
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नाथनगर क्षेत्र के अलीनगर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर पानी की ऊँची टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह नाटकीय दृश्य देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान सुलेमान पुत्र आशिक अली दर्जी निवासी टिकरिया, थाना जोगिया उदयपुर के रूप में हुई है। सुलेमान नाथनगर क्षेत्र में ठेकेदारी (कॉन्ट्रैक्शन) का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात एक स्थानीय युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब बात विवाह की आई, तो युवती और उसके परिजनों ने रिश्ते से इंकार कर दिया।
इस इनकार से आहत होकर सुलेमान को अलीनगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से ‘शोले’ फिल्म की तर्ज पर आत्महत्या की धमकी देने लगा। युवक का कहना था कि जब तक उसकी प्रेमिका और उसके माता-पिता विवाह के लिए हामी नहीं भरते, वह नीचे नहीं उतरेगा।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी टीम और मुखालिसपुर चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया।
इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और शांति भंग की आशंका के चलते उसे विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम कोर्ट धनघटा भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं युवाओं में भावनात्मक अस्थिरता और सोशल मीडिया-संप्रेरित रोमांटिक कल्पनाओं का दुष्परिणाम हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग ऐसे मामलों में कानून का सहारा लें और आत्मघाती कदम उठाने से बचें।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!