सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारा निवासी छोटेलाल गौण की पुत्री जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष थी विगत दिनों घर से स्कूल जाने को निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंची स्कूल के छुट्टी के पश्चात जब सभी बच्चे घर आने लगे तब परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया तो पता चला की स्कूल तो आई ही नहीं थी ।

तभी से अपनी बच्ची के खोज बिन में परिजन लग गए जब कुछ भी पता नहीं लगा तो थाने में परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस के हाथ चार दिन बीतने के पश्चात भी खाली रहे ।अब छोटेलाल गौण ने पुलिस अधीक्षक देवरिया से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे और अपनी बच्ची को खोजने की गुहार लगाई ।इस दौरान पत्रकारों से बात चीत करते हुए छोटे लाल गौण की पत्नी ने सलेमपुर कोतवाली में तैनात दो दरोगा और कुछ सिपाहियो द्वारा डराने धमकाने और गलत स्पोर्ट लगाने का आरोप भी लगाया है ।