Saturday, November 1, 2025
Homeआजमगढ़युवती ने लगाई पोखरा में छलांग तो लोगो ने बचाई जान

युवती ने लगाई पोखरा में छलांग तो लोगो ने बचाई जान

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के पुराने चौक पर स्थित पक्का पोखरा पर शनिवार को एक युवती कहीं से भटकती हुई आई और पोखरा में छलांग लगा दी, इसी बीच वहां मौजूद घर की महिलाओं ने उसे छलांग लगाते हुए देख लिया तथा शोर मचाया।तत्पश्चात पास मे मौजूद पुरुष लोग पोखरे में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाले ।
बताया जा रहा है कि शनिवार की प्रातः लगभग 5:00 बजे एक अज्ञात युवती पारिवारिक कलह से नाराज होकर घर छोड़ दी और भटकती हुई बिलरियागंज पक्का पोखरे पर आगई जहां मानसिक संतुलन खोने के बाद पोखर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती थी, किंतु मौके पर मौजूद पास पड़ोस की महिलाओं ने घर के अंदर से देख लिया और शोर मचाया इसके बाद वहां आसपास से गुजरने वाले लोग इकट्ठा हो गए तथा उसे बचाने के लिए लोग पोखरे मे कूद पड़े। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह युवतिय छलांग लगा कर पोखरे मे डूबी तब तक उसके हाथ मे एक रस्सी आगई जो पहले से ही पोखरे के अंदर मछली मारने के लिए लोगों ने जाल डाला था जिससे जाल में वह फंस गई और उसकी रस्सी पकड़ ली। तब तक बाहर से छलांग लगाकर लोगों ने उसे पकड़ कर बाहर निकाला इसके बाद उससे पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसके हवाले कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना थाने पर नहीं थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments